Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 17, 2026

परिषदीय स्कूलों में वरिष्ठ शिक्षकों को मिलेगी इंचार्ज की जिम्मेदारी

 परिषदीय स्कूलों में वरिष्ठ शिक्षकों को मिलेगी इंचार्ज की जिम्मेदारी

कासगंज। जिले के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में वरिष्ठ शिक्षकों को इंचार्ज नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। खंड शिक्षा अधिकारियों को वरिष्ठता सूची उपलब्ध कराई गई है। सूची में किसी प्रकार की त्रुटि या असहमति होने पर शिक्षक शनिवार शाम तक बीएसए कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

जिले में 1263 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इनमें काफी संख्या में स्कूल ऐसे हैं जिनमें प्रधानाध्यापक तैनात नहीं हैं। शिक्षकों को ही इंचार्ज की जिम्मेदारी देकर काम चलाया जा रहा है। इन शिक्षकों में से कनिष्ठ शिक्षकों को हटाकर वरिष्ठ शिक्षकों को इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।






खंड शिक्षा अधिकारियों से उनके क्षेत्र के शिक्षकों की सूची बीएसए कार्यालय की ओर से मांगी गई। विभाग ने मानव संपदा पोर्टल के अनुसार प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची को तैयार कराने के बाद खंड शिक्षा अधिकारियों को पीडीएफ, उपलब्ध कराई है। ताकि वे इसे शिक्षकों के ग्रुप में भेज सकें और शिक्षक अपनी वरिष्ठता का आकलन कर सकें। शिक्षकों को सूची पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आज तक का समय दिया गया है

परिषदीय स्कूलों में वरिष्ठ शिक्षकों को मिलेगी इंचार्ज की जिम्मेदारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link