Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, January 23, 2026

तैयारी : गांव की चौपाल से लेकर विदेशों तक दिखेगी यूपी की धमक

 तैयारी : गांव की चौपाल से लेकर विदेशों तक दिखेगी यूपी की धमक

यूपी की धमक गांव की चौपाल से लेकर विदेशों तक दिखेगी। मौका होगा यूपी दिवस के भव्य आयोजन का। पहली बार इसे ब्लॉक से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक मनाने की तैयारी है। हर जिले में कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं कराने के लिए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने पैसा दिया है। देश के 20 राज्यों में उत्तर दिवस के कार्यक्रम होंगे। वहीं विदेशों में भारतीय दूतावास के जरिए यूपी निवासी लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में इस आयोजन के जरिए योगी सरकार अपनी उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेगी।




उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को है। मुख्य आयोजन राजधानी लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह होंगे। खास बात यह है कि अबकी बार इस आयोजन से हर खासो-आम की भागीदारी की रणनीति बनाई गई है। प्रदेश के सभी जिलों में प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही हैं। ब्लॉक और फिर जिला स्तर पर जीतने वालों को मंडल स्तर और फिर प्रदेश स्तर पर भागीदारी का मौका दिया गया है। विजेताओं का 24 के कार्यक्रम में सम्मान होगा।






जाएंगे डिप्टी सीएम-मंत्री, सांसद: उत्तर प्रदेश दिवस दिल्ली सहित देश के उन 20 राज्यों में भी मनेगा, जहां यूपी के लोग निवास करते हैं। इन कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्रियों सहित प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद व विधायक प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर भागीदारी करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य दिल्ली, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुजरात के गांधीनगर, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना महाराष्ट्र के मुंबई, जलशक्ति मंत्री असम के गुवाहाटी, राज्यसभा सांसद डा. दिनेश शर्मा जयपुर व डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी रांची, एमएलसी डा. महेंद्र सिंह भोपाल, सांसद व किसान मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार चाहर हरियाणा, सांसद शशांक मणि बेंगलूरू, सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि जम्मू, सांसद कंवर सिंह तंवर शिमला और महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव देहरादून में रहेंगे। दिल्ली हाट में भी बड़ा आयोजन होगा, जिसमें प्रवासी भारतियों के अलावा करीब डेढ़ दर्जन देशों के राजनयिक भी भागीदारी करेंगे।




पांच शख्सियतों को मिलेगा यूपी गौरव सम्मान


उत्तर प्रदेश दिवस के 24 को लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम का खास आकर्षण पांच शख्सियतों का सम्मान होगा। उन्हें यूपी गौरव की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। इन्हें 11 लाख रुपये, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इन नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ऐसे लोगों में अंतरिक्ष यात्रा सुभ्रांशु शुक्ला, महिला विश्वकप फाइनल में भारत की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाली क्रिकेटर दीप्ति शर्मा सहित अन्य नाम शामिल हो सकते हैं।




यूपी की चमक और धमक आज देश और दुनिया में बढ़ी है। उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन पहली बार यूपी के गांव से लेकर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे हैं। इनके जरिए प्रदेश की विकास यात्रा के साथ समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को शोकेस किया जाएगा।




जयवीर सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री

तैयारी : गांव की चौपाल से लेकर विदेशों तक दिखेगी यूपी की धमक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link