Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, January 13, 2026

तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ेंगी बालिकाएं, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में शुरू होंगी एआई लैब

 अमेठी। जिले की कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को अब आधुनिक और तकनीकी आधारित शिक्षा का लाभ मिलेगा। जिले के 13 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लैब की स्थापना की जा रही है, जिससे बालिकाएं डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप दक्ष बन सकेंगी।



शिक्षा को व्यवहारिक और तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही इस पहल के तहत विद्यालयों में आवश्यक उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं। विद्युत वायरिंग का कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही लैब का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।


इन एआई और आईसीटी लैब के माध्यम से छात्राओं को कोडिंग, डिजिटल टूल्स, एआई आधारित सॉफ्टवेयर, तार्किक सोच, समस्या समाधान और डिजिटल साक्षरता जैसे विषयों का व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा। इससे छात्राओं की समझ, आत्मविश्वास और नवाचार क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।


जिला समन्वयक बालिका श्याम सुंदर श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में चार कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल, इन्वर्टर-बैटरी, एआई कैमरा, पीए सिस्टम, मल्टीफंक्शन प्रिंटर, हाई-स्पीड राउटर, 128 जीबी पेन ड्राइव और 55 इंच स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराए गए हैं। वायरिंग पूर्ण होते ही इन उपकरणों की स्थापना शुरू कर दी जाएगी।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने कहा कि स्मार्ट क्लास और एआई लैब के संचालन से छात्राएं तकनीकी रूप से सशक्त होंगी। इससे उन्हें न केवल उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, बल्कि भविष्य में तकनीकी क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर भी प्राप्त होंगे।


शिक्षा विभाग की यह पहल बालिकाओं के शैक्षणिक और व्यावसायिक भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।


तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ेंगी बालिकाएं, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में शुरू होंगी एआई लैब Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link