Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 10, 2026

*महत्त्वपूर्ण सूचना*💥 *ब्रिजकोर्स के सम्बंध में NIOS ऑफिस से*

  


💥*महत्त्वपूर्ण सूचना*💥



*ब्रिजकोर्स के सम्बंध में NIOS ऑफिस से*




*साथियों*


                    आप सभी से *सँयुक्त लीगल टीम* ने वादा किया था कि शीतकालीन अवकाश में टीम के कुछ परिचित साथी NIOS के हेड ऑफिस नोएडा जाकर ब्रिज कोर्स के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त करेगे, उसी क्रम में आज टीम के परिचित साथियों द्वारा एनआईओएस ऑफिस में ब्रिज कोर्स से संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण के बारे में अपने समस्त प्रश्नों का जवाब प्राप्त किया जो निम्न है....



🎯 1. सबसे पहला प्रश्न यह कि संस्कृत विषय का पेपर किस भाषा में लिखा जाएगा तो इसका जवाब यह रहा कि जैसे आप लोगों ने अबतक संस्कृत का पेपर दिया था उसी तरह रहेगा, पैडागॉजी के प्रश्नों का उत्तर मिश्रित भाषा में लिखा जा सकता है,इसी क्रम में टीम द्वारा डी एल एड में आने वाले संस्कृत के प्रश्न पत्र को भी एनआईओएस को उपलब्ध कराया गया ।




🎯2. टीम द्वारा सभी छह विषयों के मॉडल पेपर को भी स्टडी मटेरियल के साथ जारी करने की बात कही जिस पर जवाब दिया गया कि यह कार्य अन्य लोगो द्वारा किया जाएगा अतः आप हमे एक लेटर पर लिख कर दे दीजिए हम इस लेटर को उस टीम को अवश्य दे देगें ।




🎯3. ⁠ब्रिजकोर्स निर्देशिका में सप्लीमेंट्री स्टेज के बारे में Nios के द्वारा बताया गया कि किसी भी कारणवश (किसी भी स्तर पर एग्जाम में शामिल न हो पाए/उत्तीर्ण न हो पाए/या कोर्स के समस्त पेपर में भी शामिल न हो पाए हो) उस स्थिति में आप आवश्यक फीस भरने के बाद पुनः परीक्षा में शामिल हो सकते है ।




🎯4. Nios के अनुसार शीघ्र ही समस्त स्टडी मटेरियल आप के डैश बोर्ड पर अपलोड कर दिया जाएगा,साथ ही संस्कृत का पाठ्यक्रम भी आ जायेगा, और किसी भी स्तर पर समस्या आती है तो आप लोग NIOS टीम से संपर्क कर सकते है ।




🎯5. ⁠जिस भी साथी ने रजिस्ट्रेशन के दौरान पेमेंट फेल होने की दशा में पुनः पेमेंट कर दिया था और दो बार पेमेंट हो गया है,ऐसे अभ्यर्थी अपने पेमेंट का डिटेल और प्रत्यावेदन NIOS को मेल करेंगे,तो एक्स्ट्रा पेमेंट वापस कर दिया जाएगा,क्योकि NIOS किसी भी कैंडिडेट्स से एक कोर्स का दो बार पेमेंट नही लेगा ।




🎯6. ⁠प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश स्तर पर अभी भी लगभग 783 फार्म प्रिंसिपल स्तर पर अप्रूव नहीं हुए है तो ऐसे शिक्षक जिन्होंने अभी तक अपना फार्म प्रिंसिपल स्तर से अप्रूव नहीं कराया है वह लोग अपना फॉर्म जल्द अप्रूव करवा लें। यह सूचना सभी साथियों तक अवश्य पहुंचा ताकि किसी भी साथी का अहित न हो सके ।


 


*`★सँयुक्त लीगल टीम 69000★`*

*महत्त्वपूर्ण सूचना*💥 *ब्रिजकोर्स के सम्बंध में NIOS ऑफिस से* Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link