UP Weather Update: यूपी में अगले 24 घंटे रहने वाले हैं बहुत भारी, इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
UP weather Update: उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ ही कुदरत के तेवर तल्ख हो गए हैं. भीषण ठंड के बीच अब घने कोहरे ने प्रदेश की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. मौसम विभाग (IMD) ने 4 जनवरी के लिए ताजा बुलेटिन जारी करते हुए चेतावनी दी है कि रविवार की सुबह प्रदेश के कई हिस्सों में सफेद अंधेरा छाया रहेगा. बर्फीली हवाओं और भारी नमी के कारण विजिबिलिटी न्यूनतम स्तर पर पहुंचने की आशंका है, जिससे रेल, सड़क और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट: यहां छाएगा बहुत घना कोहरा
मौसम विभाग ने इन जिलों में ‘घना से बहुत घना’ कोहरा छाने की चेतावनी दी है. इन इलाकों में सुबह के वक्त विजिबिलिटी शून्य के करीब रह सकती है:
सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके।
येलो अलर्ट: इन जिलों में भी सावधान रहने की जरूरत
प्रदेश के इन जिलों में भी मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है, जिसके चलते यातायात में बाधा आ सकती है।
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास के इलाके।

