Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 18, 2026

Voter List Check by SMS: अब SMS से चेक कीजिए वोटर लिस्ट में अपना नाम, जानिए पूरा तरीका और जरूरी अपडेट

 Voter List Check by SMS: अब SMS से चेक कीजिए वोटर लिस्ट में अपना नाम, जानिए पूरा तरीका और जरूरी अपडेट



भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए एसआईआर SIR -2026 (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के तहत वोटर लिस्ट voter list से जुड़ी जानकारी information हासिल करने की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है।अब मतदाता घर बैठे सिर्फ एक एसएमएस SMS भेजकर यह पता कर सकते हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट voter list में है या नहीं।


कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में नाम


आपको को अपने मोबाइल mobile से एक एसएमएस SMS भेजना होगा। मैसेज message इस फॉर्मेट formet में लिखना होगा: ECI (स्पेस) आपका वोटर कार्ड voter card नंबर उदाहरण: ECI ABC1234567. इस मैसेज को 1950 नंबर पर भेजते ही, एसआईआर SIR -2026 से जुड़ी आपकी डिटेल्स एसएमएस SMS के जरिए मिल जाएंगी।


ऑनलाइन भी देख सकते हैं पूरी जानकारी


जो मतदाता अपनी नई भाग संख्या, क्रम संख्या, बीएलओ/ईआरओ और पोलिंग स्टेशन की जानकारी information देखना चाहते हैं, वे निर्वाचन आयोग nirbachon aayog की आधिकारिक वेबसाइट website पर जाकर विवरण चेक कर सकते हैं। वेबसाइट website का नाम है :

👇👇 https://electoralsearch.eci.gov.in/uesfmempmlkypo


इसके अलावा, अपडेटेड वोटर आईडी कार्ड Card की डिजिटल कॉपी copy भी ऑनलाइन डाउनलोड download की जा सकती है। इसका पता है :

👇👇


https://voters.eci.gov.in/home/e-epic-download


नाम नहीं है तो क्या करें


अगर ड्राफ्ट लिस्ट draft list में नाम नहीं मिला तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर किसी मतदाता का नाम ड्राफ्ट वोटर draft list लिस्ट में नहीं मिलता है, तो दावे एवम आपत्ति प्रक्रिया के दौरान फॉर्म-6 भरकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन इस लिंक link से कर सकते हैं:

👇👇

https://voters.eci.gov.in/form6


इसके अलावा, संबंधित क्षेत्र के बीएलओ BLO से संपर्क कर भी मदद ली जा सकती है।


गलत जानकारी के लिए सुधार


यदि वोटर लिस्ट voter list में नाम, उम्र, पता या अन्य कोई विवरण गलत है, तो सुधार के लिए फॉर्म-8 भरना होगा। इसे इस लिंक link पर जा कर करें :

👇👇

https://voters.eci.gov.in/form8


निर्वाचन आयोग की अहम जानकारी


जिन मतदाताओं का नाम लिस्ट list में शामिल हो चुका है, उनका नाम बिना नोटिस notice के नहीं हटाया जाएगा। जिनकी मैपिंग पूरी नहीं हो पाई है, उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। ऐसे मतदाता ड्राफ्ट लिस्ट draft list में बने रहेंगे, लेकिन उन्हें अपनी मैपिंग mapping पूरी करनी होगी और आयु के अनुसार आवश्यक दस्तावेज document जमा करने होंगे।


Voter List Check by SMS


शिकायत कहां दर्ज करें


वोटर लिस्ट voter list से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए मतदाता सीधे निर्वाचन आयोग के ईमेल पते पर संपर्क कर सकते हैं: [email protected]

Voter List Check by SMS: अब SMS से चेक कीजिए वोटर लिस्ट में अपना नाम, जानिए पूरा तरीका और जरूरी अपडेट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link