प्रदेश मे एडेड माध्यमिक मे करीब 400 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों की नियुक्ति जल्द की जाएगी|
जिला विद्यालय निरीक्षकों को नियुक्ति के लिए जल्द भेजी जायेगी चयनितो की सूची
2013 भर्ती के रिक्त पदों पर चयन के लिए प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जा चुकी है अब उनके अभिलेखों की जांच चल रही है यह पूरा होते ही चयनितो की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजी जाएगी|उत्तर प्रदेश के एडेड माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 400 पद रिक्त है इन खाली पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। 2013 में रिक्त पदों की भर्ती चयनित शिक्षकों की प्रतीक्षा सूची काउंसलिंग कराई जा चुकी है तथा उनके अभिलेखों की जांच चल रही है इसके पूरा होते ही सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को सूची भेज दी जाएगी।
एडेड विद्यालयों के लिए वर्ष 2013 में टीजीटी का चयन हुआ था माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश ने 2013 में 6028 पदों की भर्ती निकाली थी यह भर्ती किसी कारण बस रुक जाने के कारण इसका रिजल्ट 2017 में जारी हुआ अभ्यर्थी इन खाली पदों को भरने की मांग करते रहे उनकी मांग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
जिससे अभ्यर्थियों ने खाली पदों को भरने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट ने टीजीटी के 606 पदों को भरने का आदेश जारी किया। पदों को भरने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दी गई है।
कोर्ट के आदेश के अनुसार चयन बोर्ड ने संबंधी विषयों की प्रतीक्षा सूची को मंगा कर 18 से 22 फरवरी तक काउंसलिंग कराई। अफसरों का कहना है कि चैनलों की सूची जल्दी सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजी जाएगी।
