Corona virus:- यूपी के बांदा जिले में पहला कोरोना पीड़ित मरीज पाया गया|
यूपी के बांदा जिले में पहला कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज पाया गया । जिला अस्पताल में इसकी जांच के बाद उसे मेडिकल कॉलेज बांदा में रेफर कर दिया गया है ।आइसोलेशन बोर्ड में उसे भर्ती करके उसका इलाज शुरू कर दिया गया है।
वह युवक बांदा जिले के बिसंडा गांव का निवासी है तथा वह पुणे की एक फैक्ट्री में काम करता था। उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसने पुणे के एक अस्पताल में दिखाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उस युवक को कोरोना पीड़ित पाया गया। उस युवक को जैसे ही पता चला कि उसको कोरोना वायरस है।
वह वहां से डॉक्टरों को चकमा देकर अपने गांव आ गया। 10 दिन गांव में रहने के बाद उसकी तबीयत अचानक फिर से मंगलवार को खराब हुई तथा उसे जिला अस्पताल लाया गया।कोरोना के लक्षण दिखते हुए उसको मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।