जिला में बेसिक शिक्षा परिषद के 14 ऐसे स्कूल हैं जहां बच्चों की संख्या 15 या इससे भी कम है| यू डायस से प्राप्त 2018-19 सत्र के आंकड़ों पर केंद्र सरकार ने असंतोष जताया है |राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर नामांकन की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए गए हैं|
सबसे कम महज 5 छात्र नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राजापुर द्वितीय में थे |प्राथमिक विद्यालय बक्सी बाजार में 12,पुराना मंफोर्डगंज में 10 ,धरहरिया में 11,व नवादा में 15 छात्र थे सर्वाधिक शंकरगढ़ में छह ऐसे विद्यालय हैं|

