हापुड़। कोहरे और ठंड के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। शनिवार को दोपहर से घना कोहरा छाया रहा और ठंड ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। दिन में भी धुंध छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। घने कोहरे को देखते हुए आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, डीएम ने 23 दिसंबर तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिए हैंं।
शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, इससे दृश्यता कम रही और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। दोपहर बाद हल्की धूप निकली, लेकिन सर्दी से कोई राहत नहीं मिली। ऐसे में अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, शीतलहर और कोहरे के कारण डीएम अभिषेक पांडेय ने जिले के सभी परिषदीय, राजकीय, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत विद्यालयों में सोमवार और मंगलवार को अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही शनिवार को भी स्कूलों को दोपहर 12 बजे तक छुट्टी करने के मौखिक आदेश दिए गए हैं। मौैसम के जानकार अशोक कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ गई है। रविवार को भी कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है। ऐसे में घर के बुजुर्ग और बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखें।
बाइक की टक्कर से छात्र घायल
देहात थाना क्षेत्र के गांव वझीलपुर में शनिवार सुबह प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जा रहे कक्षा दो के छात्र कन्हैया पुत्र मनोज को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे स्थानीय चिकित्सक को दिखाया। जहां से उसे गंभीर हालत में नगर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
.jpg)
