Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 21, 2025

शिक्षकों के चयन वेतनमान की राह में कई रोड़े, दो बैच के काफी शिक्षक हैं चयन वेतनमान की लाइन में

 शिक्षकों के चयन वेतनमान की राह में कई रोड़े, दो बैच के काफी शिक्षक हैं चयन वेतनमान की लाइन में

शिक्षकों के चयन वेतनमान की राह में कई रोड़े



सर्विस बुक ऑनलाइन, फिर भी ऑफलाइन मंगवा रहे हैं




लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को दस साल की सेवा पूरी करने पर चयन वेतनमान देने की व्यवस्था है। किंतु सैकड़ों शिक्षक पिछले कुछ महीने से इसके लिए भटक रहे हैं। हालत यह है कि 140 से अधिक विकास खंडों में अभी तक इसके लिए काम नहीं शुरू हुए हैं। कई जगह पर शिक्षकों से उनकी सर्विस बुक ऑफलाइन मांगी जा रही है।




इसकी शिकायत जब मुख्यालय में हुई तो कुछ जगह पर आदेश संशोधित किए गए हैं। वहीं, कई जगह पर सर्विस बुक अपडेट न होने की बात कही जा रही है। शिक्षकों ने बताया कि कई जिलों में पिछले तीन महीने में एक भी चयन वेतनमान का आदेश नहीं जारी हुआ है। जबकि 29334 और 72825




बैच के शिक्षकों की चयन वेतनमान के लिए लंबी लाइन है। शिक्षक नेता निर्भय सिंह ने कहा कि लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई में न के बराबर शिक्षकों को इसका लाभ मिला है। इसकी वजह से हजारों शिक्षकों का ढाई से पांच हजार रुपये तक हर महीने का नुकसान हो रहा है।




वहीं, विभाग का कहना है कि काफी विकास खंडों में इसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कुछ जगह पर आदेश भी जारी होने शुरू हो गए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने हाल ही में इसमें रुचि न लेने वाले बीईओ व बीएसए के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस महीने के अंत तक सभी योग्य शिक्षकों को इसका लाभदेने का निर्देश दिया है।


शिक्षकों के चयन वेतनमान की राह में कई रोड़े, दो बैच के काफी शिक्षक हैं चयन वेतनमान की लाइन में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link