कोशिश -19 के संक्रमण को देखते हुए डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों को टेबलेट दिए जाएंगे| शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिसमें वे टेबलेट के जरिए विद्यार्थियों को रोचक तरीके से पढ़ा सकते हैं व रिकॉर्ड कर सकते हैं|
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि केंद्र सरकार ने 2020-21 के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत 8609.62 करोड रुपए की यूपी के प्रस्तावों को मंजूरी दी है| परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में भवन निर्माण व विस्तारित व फर्नीचर के लिए 488 करोड़ तथा शैक्षिक सामग्री व शिक्षा एक्शन प्लान के लिए 574 करोड रुपए और गुणवत्ता सुधार के लिए 331 करोड रुपए की सहायता मिली है इसके साथ ही विद्यालयों में पीने के साफ पानी की भी व्यवस्था की जाएगी तथा विद्युतीकरण के साथ ही जर्जर भवनों का पुनर्निर्माण किया जाएगा|

