प्रदेश के ज्यादातर कॉलेजों में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं होने के कारण संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed 2020 की काउंसलिंग की तारीख में बदलाव कर दिया गया है|
काउंसलिंग अब 21 सितंबर के बजाय 19 अक्टूबर से शुरू होगी| संयुक्त प्रवेश परीक्षा की समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया की बीएड की लगभग 200000 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग 8 नवंबर तक होगी| इसके बाद 9 नवंबर से B.Ed का नया सत्र शुरू कर दिया जाएगा| काउंसलिंग के बाद खाली सीटों को पूल काउंसलिंग के जरिए भरा जाएगा| उन्होंने बताया कि इस बार दाखिले में आर्थिक आधार पर गरीब सवर्णों को भी आरक्षण मिलेगा|
हालांकि आरक्षण केवल सरकारी एवं अनुदानित महाविद्यालयों में मिलेगा| निजी शिक्षण संस्थानों में निशुल्क प्रवेश की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी| B.Ed प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 अगस्त को हुआ था और 5 सितंबर को रिजल्ट जारी कर दिया गया था|
