केंद्र सरकार ने हजारों पेंशन धारियों को बड़ी राहत देते हुए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है| इसके तहत अब पेंशनभोगी अपना लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवित होने का प्रमाण पत्र 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं |इस अवधि के दौरान पेंशन धारियों को भुगतान होता रहेगा| इससे पहले के वर्षों में यह अवधि सिर्फ नवंबर की शुरुआत से आखिर तक होती थी| इतना ही नहीं इस बार सरकार ने 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के पेंशन भोगियों के लिए यह सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा 1 अक्टूबर से ही देने का फैसला किया है |इसका मतलब यह है कि इस उम्र के पेंशनभोगी 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं|