देशभर में इंजीनियरिंग की सीटों में दाखिला के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेंस 2020 के नतीजे शुक्रवार देर रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में जारी कर दिए हैं | इसमें 24 अभ्यर्थियों को 100 पर्सेन्टाइल मिले हैं जेईई की साइट पर परिणाम देखे जा सकते हैं|
जेईई मेंस 2020 में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 24 अभ्यर्थियों में 5 अभ्यर्थी दिल्ली-एनसीआर के हैं| इसमें विरान, गुरकीरत सिंह, लक्ष्या गुप्ता, निशांत अग्रवाल और तुषार कोठी दिल्ली एनसीआर के है|
