Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, September 21, 2020

54120 शिक्षकों के तबादलों की मंजूरी

 प्रदेश सरकार  ने बेसिक शिक्षा विभाग के 54120 शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों को मंजूरी दे दी है| इनमें से 25814 अध्यापक और  28306 अध्यापक में शामिल है |बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही ऑनलाइन तबादला की सूची जारी करेगा|
 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि असाध्य रोगों एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित 2186 शिक्षकों का तबादला किया जाएगा| 2285 दिव्यांग शिक्षकों, सेना एवं अर्धसैनिक बलों में तैनात 917 सैनिकों की पत्नी व पति का भी ट्रांसफर उसी की पसंद के जिले में किया जाएगा| स्कूल शिक्षा महानिदेशक  विजय किरन आनंद ने बताया कि सरकार से तबादले की मंजूरी मिलने के बाद अब सॉफ्टवेयर से मेरिट के आधार पर सूची डाली जाएगी|
 कुल तबादलों में 9000 आपसी सहमति के हैं| विभाग ने परिषदीय स्कूलों के सहायक अध्यापकों के लिए 2 दिसंबर 2019 को तबादला नीति जारी की थी| 20 जनवरी तक करीब 70000 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था|



 

54120 शिक्षकों के तबादलों की मंजूरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link