Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, September 21, 2020

सितंबर में भी जारी नहीं हो सकती ट्रांसफर की लिस्ट

 मुख्यमंत्री के निर्देश पर 54120 पर सभी शिक्षकों के तबादले की सूचना विभाग को जारी कर दी गई थी| हालांकि तबादला सूची सितंबर अंत तक किसी सूरत में जारी नहीं हो सकती| अंतर्जनपदीय तबादले के लिए 70838 जबकि पारस्परिक ट्रांसफर के लिए 9641 ऑनलाइन आवेदन किया था| बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध रिक्त पदों की सूचना के मुताबिक सभी जिलों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के  कुल 43916 पद ही खाली हैं|
 24 से 28 फरवरी तक अंतिम रूप से आवेदन पत्र सबमिट किए गए |वेबसाइट पर आवेदन की स्थिति और गुणांक को प्रदर्शित किया जा चुका है लेकिन उसके बाद जिला स्तर पर दावे, आपत्तियों की प्राप्ति एवं निस्तारण का होना बाकी है| उसके बाद बीएसए जनपद समिति के निर्णय के क्रम में आवेदन पत्रों को  सत्यापित करते हुए ब्लॉक करेंगे|उसके बाद अंतिम सूची प्रकाशित होगी| इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम 1 महीने का समय लग जाएगा|  जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर से पहले लिस्ट जारी नहीं हो सकती है|
सितंबर में भी जारी नहीं हो सकती ट्रांसफर की लिस्ट



सितंबर में भी जारी नहीं हो सकती ट्रांसफर की लिस्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link