मुख्यमंत्री के निर्देश पर 54120 पर सभी शिक्षकों के तबादले की सूचना विभाग को जारी कर दी गई थी| हालांकि तबादला सूची सितंबर अंत तक किसी सूरत में जारी नहीं हो सकती| अंतर्जनपदीय तबादले के लिए 70838 जबकि पारस्परिक ट्रांसफर के लिए 9641 ऑनलाइन आवेदन किया था| बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध रिक्त पदों की सूचना के मुताबिक सभी जिलों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के कुल 43916 पद ही खाली हैं|
24 से 28 फरवरी तक अंतिम रूप से आवेदन पत्र सबमिट किए गए |वेबसाइट पर आवेदन की स्थिति और गुणांक को प्रदर्शित किया जा चुका है लेकिन उसके बाद जिला स्तर पर दावे, आपत्तियों की प्राप्ति एवं निस्तारण का होना बाकी है| उसके बाद बीएसए जनपद समिति के निर्णय के क्रम में आवेदन पत्रों को सत्यापित करते हुए ब्लॉक करेंगे|उसके बाद अंतिम सूची प्रकाशित होगी| इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम 1 महीने का समय लग जाएगा| जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर से पहले लिस्ट जारी नहीं हो सकती है|
