Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, September 2, 2020

कोरोना काल के बाद शिक्षकों की उपस्थिति प्रेरणा ऐप पर हो सकती है अनिवार्य|

 कोरोना काल में ऑनलाइन हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने अपनी एक मुश्किल को आसान कर दिया है |जो शिक्षक अभी तक प्रेरणा एप का विरोध कर रहे थे वह अब इसे डाउनलोड कर रहे हैं| विभाग शिक्षकों  को टेबलेट तो नहीं बांट पाया मगर शिक्षकों को ऐप डाउनलोड करने के लिए विवश कर दिया है|
 बेसिक शिक्षा विभाग ने बीते वर्ष इसको की हाजिरी प्रेरणा एप पर सेल्फी से करने की पहल की तो शिक्षकों ने विरोध करते हुए ऐप को डाउनलोड करने से इनकार कर दिया था| अब कोरोनावायरस विभाग सभी जानकारियां और प्रशिक्षण प्रेरणा एप पर ही दे रहा है| ऐप को डाउनलोड करना शिक्षकों की मजबूरी हो गई है अभी स्कूल नहीं खुले हैं लेकिन कोरोनावायरस के बाद विभाग सेल्फी से शिक्षकों की उपस्थिति अनुवाद कर सकता है |फिलहाल अब शिक्षकों को प्रमोशन ,अवकाश की सूचना, सर्विस बुक और एमडीएम की सूचना प्रेरणा एप पर ही मिलेगी|
कोरोना काल के बाद शिक्षकों की उपस्थिति प्रेरणा ऐप पर हो सकती है अनिवार्य|

 

कोरोना काल के बाद शिक्षकों की उपस्थिति प्रेरणा ऐप पर हो सकती है अनिवार्य| Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link