रविवार को लागू प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बाजार बंदी अब नहीं होगी| अब बाजार पहले की तरह संचालित होंगी| तहसील दिवस, थाना दिवस कोविड-19 गाइडलाइन के हिसाब से संचालित होंगे| कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट को संचालन भी शुरू किया जाएगा|
हाल ही में सरकार ने 2 दिन की साप्ताहिक बंदी के सिलसिले को तोड़ते हुए शनिवार की बंदी खत्म की थी और रविवार के संबंध में भी ऐसा निर्णय लेकर जनजीवन सामान करने की कोशिश की जा रही है| बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप ही होगी|
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम इलेवन की बैठक में यह निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि "2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी" के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाए| तथा सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को हर हाल में पालन कराना सुनिश्चित हो|