Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, January 13, 2021

यूपी के 24.30 लाख बेरोजगारों को मिला रोजगार, जानिए नियमित कितने युवाओं की भर्ती करा रही योगी सरकार

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू कराए गए मिशन रोजगार अभियान के तहत अब तक लाखों लोगों को नौकरी व स्वरोजगार से जोड़ा जा चुका है। 5 दिसंबर से 7 जनवरी तक 24.30 लाख श्रमिकों और बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार और स्वरोजगार मुहैया कराया गया है। यह पहला मौका है, जब राज्य में एक अभियान के तहत इतनी बड़ी संख्या में श्रमिकों तथा युवा बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार तथा स्वरोजगार मिला है। यहीं नहीं मिशन रोजगार अभियान के तहत 35.35 करोड़ मानव दिवस सृजित किए गए। सरकार के इस अभियान के चलते जिन 24.30 लाख श्रमिकों और बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वरोजगार मुहैया हुआ है, उनके जीवन में बदलाव हुआ है। 

यूपी के 24.30 लाख बेरोजगारों को मिला रोजगार, जानिए नियमित कितने युवाओं की भर्ती करा रही योगी सरकार



सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भी मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। एक सरकारी अनुमान के अनुसार, यूपी के सभी विभागों में कुल मिलाकर पांच लाख के करीब पद खाली हैं जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के तहत भरा जाना है। इन रिक्त पदों को भरने के लिए तमाम विभागों में अब तेजी से कार्य किया जा रहा है।


अब तक 69,691 युवाओं की नियमित भर्ती की गई है। आउट सोर्सिंग के जरिये 2,259 और संविदा के तहत 36,868 बेरोजगारों को नौकरी दी गई। मिशन रोजगार अभियान के आंकड़ों के अनुसार 4,57,628 बेरोजगार युवाओं को स्वत: रोजगार करने के लिए मदद की गई। यहीं नहीं रोजगार करने के इच्छुक 59,728 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया। मिशन रोजगार के तहत ही अब तक निजी क्षेत्र में 17,57,489 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया। कुल मिला कर बीती पांच दिसंबर से शुरू हुए मिशन रोजगार के तहत अब तक 24,30,793 श्रमिकों, बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार और स्वरोजगार मुहैया कराया गया।

यूपी के 24.30 लाख बेरोजगारों को मिला रोजगार, जानिए नियमित कितने युवाओं की भर्ती करा रही योगी सरकार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link