Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 24, 2021

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में नव नियुक्त शिक्षक भी पंचायत चुनाव में करेंगे ड्यूटी

 

आजमगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग हाल ही में नियुक्त 1429 शिक्षक शिक्षिकाओं को पंचायत चुनाव में ड्यूटी करनी पड़ेगी। मार्च-अप्रैल में सम्भावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के लिए उनका विवरण फीड कर दिया गया है। 

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में नव नियुक्त शिक्षक भी पंचायत चुनाव में करेंगे ड्यूटी


जनपद को पहले चरण में 1294 नए सहायक शिक्षक मिले थे। इसमें सभी ने काउंसिलिंग व ज्वाइनिंग ली थी। बाद में 135 नए शिक्षक और मिल गए। तकरीबन 1429 अध्यापकों ने ज्वानिंग ली। इतने शिक्षक-शिक्षिकाएं मिलने से सरकारी काममें दिक्कत नहीं होगी। दूसरे चरण में मिले शिक्षकों को अब तक प्राथमिक स्कूल आवंटित नहीं हुए हैं, लेकिन निर्वाचन पत्र पर पूरा ब्योरा भरा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीश कुमार ने बताया कि जिन नए शिक्षकों ने ज्वाइन कर लिया है और ट्रेजरी से भी प्रक्रिया पूरी हो गई है, उनकी ड्यूटी पंचायत चुनाव में लग सकती है।संवाद

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में नव नियुक्त शिक्षक भी पंचायत चुनाव में करेंगे ड्यूटी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link