Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, February 7, 2021

परिषदीय स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बच्चे पढ़ेंगे

 

गौरीगंज (अमेठी)। कोविड-19 संक्रमण की वजह से प्रभावित शिक्षण व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए शासन चरणबद्ध ढंग से कक्षाओं को संचालित कराने में जुटा है। इसके इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित 236 यूपीएस व 196 कंपोजिट स्कूल के साथ ही 33 सहायत प्राप्त व 232 वित्त विहीन जूनियर हाईस्कूल में 10 फरवरी कक्षा छह से आठ तक की कक्षाएं तो पहली मार्च से 1,140 प्राथमिक, 390 वित्तविहीन मान्यता प्राप्त स्कूलों में एक से पांच तक की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। 

परिषदीय स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बच्चे पढ़ेंगे


शासनादेश मिलने के बाद बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने इस संबंध में प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर दिशा-निर्देश दिया है। कक्षा संचालन के दौरान बच्चों को महामारी की चपेट से बचाने के लिए सोशल डिस्टेसिंग के अनुसार सिटिंग प्लॉन की व्यवस्था करते हुए स्कूल में सैनिटाइजर व अन्य बचाव प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने बच्चों को प्रवेश से पहले मुख्यद्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन करने के बाद मास्क लगाकर ही शिक्षण कार्य करने को कहा है। 

परिषदीय स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बच्चे पढ़ेंगे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link