प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती नए स्वरूप में कराएगा। लिखित परीक्षा में बायोकेमिस्ट्री, प्राचीन संस्कृति, जैव रसायन व भूसंरक्षण जैसे नए विषय शामिल किए जाएंगे, जबकि सामान्य ज्ञान के पेपर में व्यक्तित्व विकास, स्वरोजगार तथा नेट पर आधारित प्रश्नों की संख्या अधिक रहेगी। इसके मद्देनजर आयोग ने विषय विशेषज्ञों का चयन कर लिया है। विषयवार समस्त विशेषज्ञों की सूची तैयार हो चुकी है। इससे भर्ती की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग वर्तमान में प्राचार्य व असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती पर काम कर रहा है। विज्ञापन संख्या-49 के तहत प्राचार्य के 290 पदों की लिखित परीक्षा पिछले साल 29 अक्टूबर को कराई जा चुकी है। अब उसका परिणाम जारी होना है। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों का अधियाचन आयोग को मिला है। विज्ञापन संख्या-50 के तहत इसकी भर्ती करानी है।
विशेषज्ञों का चयन होने से प्राचार्य के पदों का परिणाम जारी करके साक्षात्कार की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसरों की नई भर्ती की प्रक्रिया का काम भी जल्द शुरू हो सकेगा। आयोग की सचिव डा.वंदना त्रिपाठी का कहना है कि हर विषय में विशेषज्ञों का नाम तय करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इससे प्राचार्य व असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के काम में तेजी आएगी।
Updatemarts news, basic shiksha parishad news, up news current, current news today, aaj tak news in hindi, basic shiksha vibhaag news, primary ka master news, primary ka master, uptet news

