Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, March 9, 2021

अब प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में आरामदायक फर्नीचर पर पढ़ेंगे बच्चे

 लखनऊ : प्रदेश के 71 जिलों के 26729 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के 108 परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के बच्चे निकट भविष्य में आरामदायक फर्नीचर पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग इन स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर खरीदने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर रहा है। टेंडर प्रक्रिया इसी माह पूरी करने का निर्देश दिया गया है।


अब प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में आरामदायक फर्नीचर पर पढ़ेंगे बच्चे



खरीदे जाने वाले फर्नीचर की डिजाइन में बदलाव किये गए हैं ताकि वे नौनिहालों के लिए आरामदायक साबित हों। डेस्क और बेंच के बीच की जगह को बच्चों के आयुवर्ग और कक्षा वर्ग के अनुसार बढ़ाया गया है। इससे पहले वर्ष 2017-18 में खरीदे गए फर्नीचर में आयरन फ्रेम का एंगल इस्तेमाल किया गया था। नए फर्नीचर में खोखले सकरुलर पाइप का प्रयोग होगा ताकि बच्चों को चोट लगने की संभावना कम से कम हो।


डेस्क के ऊपरी हिस्से को हल्का ढालू बनाया जाएगा। बच्चों को बैठने में आराम मिल सके, इसलिए बेंच के बैक साइड को पांच डिग्री का स्लोप दिया जाएगा। फर्नीचर की ऊंचाई भी बच्चों की कक्षा और आयु के अनुसार रखी जाएगी।

अब प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में आरामदायक फर्नीचर पर पढ़ेंगे बच्चे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link