लखनऊ : उप्र शिक्षा सेवा अधिकरण अधिनियम की प्रतियां फूंककर शिक्षकों ने विरोध जताया। उप्र शिक्षकउप्र शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के शिक्षकों ने इसका विरोध किया। शिक्षकों का कहना था कि अधिकरण के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की व्यवस्था इस अधिनियम में की गई है। अधिकरण शिक्षकों के हित में नहीं है।