13 शिक्षक किए गए निलंबित, चुनाव इयूटी न करने पर डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
प्रतापगढ़। पंचायत चुनाव में प्रचार- प्रसार करने व चुनाव ड्यूटी न करने पर कनिष्ठ लिपिक समेत 13 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। डीएम के आदेश पर बीएसए ने यह कार्रवाई की है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन कराने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगाई थी। इसके लिए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए थे। आरोप है कि डीएम के आदेश को शिक्षकों ने तरजीह नहीं दी। वह चुनाव प्रचार में जुटे रहे। जिन पोलिंग
बूथों पर उनकी ड्यूटी लगाई गई थी, बे वहां नहीं पहुंचे। संबंधित विकास खंडों में उनके इंतजार के चलते पोलिंग पार्टियां विलंब से रवाना हुई थीं। जिलाधिकारी ने चुनाव ड्यती न टी न करने बाले शिक्षकों की सूची करने का निर्देश दिया था।
बृहस्पतिवार को बीएसए ने चुनाव ड्यूटी न करने वाले लिपिक समेत 13 शिक्षकों को निलंबित कर दिया। निलंबित होने वालों में कनिष्ठ लिपिक कुलदीप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगर, शिक्षक दिनेश सिंह प्राथमिक विद्यालय चिलबिला, सहायक अध्यापक सचिन पांडेय उमापुर लालगंज, बसंत सिंह प्राथमिक विद्यालय चौबेपुर संडवाचंद्रिका, शालू सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय वारीकला मंगरौरा, प्रदीप कुमार मिश्र प्रधानाध्यापक पूरे भूसू सांगीपुर, अर्चना त्रिपाठी उच्च
प्राथमिक विद्यालय गोपाल सिंह का पुरबरा बिहार, अतुल कुमार श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय कोराली कालाकांकर, राधेकृष्ण त्रिपाठी प्राथमिक विद्यालय रायगढ़ रामपुर संग्रामगढ़, पंकज त्रिपाठी संविलित विद्यालय रामपुर संग्रामगढ़, भूषेश
पांडेय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरायदेव कुबर रामपुर संग्रामगढ़, प्रियंका सिंह प्राथमिक विद्यालय सोनपुर विकास खंड लक्ष्मणपुर, लवलेश तिवारी प्राथमिक विद्यालय डडौली कुंडा, राजेश्वर यादव प्राथमिक विद्यालय मेढ़ाबा लालगंज शामिल हैं।

