मनमानी : स्कूल अभिभावकों से मांग रहे एकसाथ तीन महीने की फीस
प्रयागराज। कोरोना महामारी में अभिभावकों को स्कूल वालों की मनमानी का शिकार होना पड़ रहा है। पहले फीस बढ़ाने के बाद अब स्कूलों ने अभिभावकों से एक साथ तीन महीने की फीस जमा करने के लिए नोटिस भेजा स्कूल वालों ने पेनाल्टी वसूलने की है। स्कूलों द्वारा अभिभावकों से कहा गया चेतावनी भी दी है।
है कि वह तीन महीने कौ एक साथ फीस. कोरोना महामारी के चलते 2020-21 शैक्षिक सत्र में स्कूलों ने सरकार केआदेश के बाद एक महीने की फीस जमा करने का विकल्प दिया था। नए शैक्षिक सत्र में सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई आदेश जारी नहीं करने के बाद अब स्कूल वाले मनमानी पर उतारू हैं। शहर के स्कूल तीन महीने की फीस बसूल रहे हैं। एक साथ तीन महीने की फीस वसूलने पर कोर्ट की भी मनाही है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि अभिभावकों पर एक साथ दो, तीन महीने की फीस जमा करने का दबाव नहीं बनाया जा सकता है। अभिभावकों का कहना है कि 2020-21 शैक्षिक सत्र की अपेक्षा इस बार उनकी हालत अधिक खराब है।
हर परिवार में कोई न कोई संक्रमित है। ऐसे में अभिभावक बच्चों की तीन महीने की 'फीस जमा करें कि अपनों का इलाज कराएं। अभिभावकों ने जब स्कूल से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि इस बार सरकार की ओर से कोई दिशा निर्देश
जारी नहीं किया गया है। ऐसे में वह तीन महीने की फीस वसूलेंगे। इन स्कूलों से इतर भी कुछ ऐसे स्कूल भी हैं जो अभिभावकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक महीने की फीस ले रहे हैं।
सेंट जोसेफ स्कूल के प्रधानाचार्य फादर थामस कुमार का कहना है कि पिछले शैक्षिक सत्र में बड़ी संख्या में अभिभावकों के फीस नहीं जमा करने के बाद भी वह एक महीने की फीस जमा करने का विकल्प दे रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा का कहना है कि उनके पास इस संबंध में शिकायत आई हैं, जल्द ही इस संबंध में स्कूलों को एक महीने की फीस लेने के बारे में कहा जाएगा।

