कोविड ड्यूटी में लगाए गए 153 शिक्षक अनुपस्थित बीएसए ने मांगा जवाब
प्रयागराज। जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी की ओर से प्राथमिक विद्यालय के 250 शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को मेडिकल मोबाइल यूनिट में सहयोग करने के लिए लगाया गया था। इन शिक्षकों को 22 अप्रैल को केपी इंटर कॉलेज में रिपोर्ट करने को कहा गया था।
इनमें से 153 ने रिपोर्ट नहीं की। अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों से बीएसए संजय कुशवाहा ने 23 अप्रैल तक स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण नहीं देने की स्थिति में विभागीय कार्यवाही की जाएगी। कोविड संक्रमण प्रभावित शहरी क्षेत्र को कुल 12 जोन एवं 100 सेक्टर में बांटकर, वहां प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को मेडिकल मोबाइल यूनिट को सहयोग देने के लिए कहा गया था। इन शिक्षकों में से मात्र 97 ने ही रिपोर्ट किया और 153 अनुपस्थित रहे।

