संक्रमित कर्मचारियों के निधन पर 50 लाख की दी जाए मदद
प्रयागराज। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की 'बृहस्पतिवार को हुई वर्चुअल बैठक में कर्मचारी नेता नरसिंह के निधन पर शोक प्रकट किया गया। पदाधिकारियों का कहना था कि नरसिंह चुनावी ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गए थे, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.हरिप्रकाश यादव ने कहा कि नरसिंह के निधन से अटेवा परिवार बहुत दुखी है।
शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक नेकदिल इंसान ही नहीं, संघर्षों में हमेशा साथ खड़ा रहने वाले बड़े भाई और अगुवा को खो दिया है। अटेवा के सदस्यों ने पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग की। उन्होंने चुनावी डी के दौरान संक्रमण से निधन होने पर परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की भी मांग की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला संयोजक अशोक कनौजिया, कमल सिंह, संजय पटेल, सुधाकर ज्ञानार्थी, मो.दानिश आदि शामिल रहे।

