मतगणना के लिए प्रशिक्षण 25 से 27 अप्रेल तक
प्रतापगढ़। त्रस्तिरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की मतगणना प्रक्रिया को दल शल व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए आओओ/एआरओ, समस्त रिजर्व आरओ, रिजर्व एआरओ, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा सभी एसडीएम के प्रशिक्षण के लिए समय सारणी जारी की गई है। सीडीओ डा. अश्विनी कर पांडेय ने बताया कि मतगणना लिए 25 से 27 अप्रैल तक प्रशिक्षण चलेगा।

