26 शिक्षकों को नोटिस जारी
प्रतापगढ़। फतेहपुर जिले में तीसरे चरण के चुनाव में ड्यूटी पर न जाने वाले छब्बीस शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। फतेहपुर जिले में तीसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव में जिले के हजार 20 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। रविवार को सुबह जीआईसी से सभी की रवानगी होनी है। शनिवार को बेसिक बीएसए ने फतेहपुर में तीसरे चरण के चुनाव में इयूटी पर नहीं जाने पर की कार्रवाई, वेतन भी रोका शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सभी शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी प्राप्त करनी थी। 26 शिक्षक 'शनिवार को देर शाम तक ड्यूटी प्राप्त करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे। इस पर बीएसए अशोक कुमार ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए बेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। संवाद

