पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान शिक्षक प्रवीण यादव हुए कोरोना महामारी के शिकार मंडलीय चिकित्सालय के बाहर 5 घंटे तक ऑक्सीजन के आभाव में प्रवीण यादव रहे तडपते ,मौत
अयोध्या,21 अप्रैल। वैसे तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान सैकड़ो कर्मचारियो की कथित तौर पर संक्रमित होने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही है। ड्यूटी न करने पर प्रशासन ऐसा दबाव बनाता है कि नौकरी से ही निकाल दिया जाये परन्तु जब ड्यूटी करने पर कर्मचारी कोरोना महामारी को शिकार हो रहा है तो प्रशासन उससे मुंह मोड़ ले रहा है। ऐसा ही एक हृदय विदारह उदाहरण मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर में देखने को मिला |
मदई में तैनात शिक्षक प्रवीण यादव चुनाव ड्यूटी के बाद बीमार हुए और जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव पायेग गये।
उनकी हालत बिगडने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर भेजा गया जहां वे 5 घंटे अस्पताल के बाहर तड़पते रहे और अंत में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। परन्तु बेरहम चिकित्सा प्रशासन एक न सुनी। उनकी मौत की खबर से शिक्षको में भारी आक्रोश है।

