हजारों अभ्यर्थियों की मांग फैसला आने के बाद भरे जाए शिक्षक भर्ती के रिक्त पद
कानपुर। 69000 शिक्षक भर्ती विवादित प्रश्नों को लेकर मामला न्यायालय में रिजर्व है लेकिन प्रदेश सरकार बची सीटों पर काउंसलिंग कराने के लिए तत्पर है ऐसे में प्रदेश के लगभग हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार एवं दांव पर लगा है छात्रों
का कहना है कि उत्तर कुंजी का मामला बगैर निस्तारित किए सरकार भर्ती को पूरा करना चाहती है जिसके चलते छात्र कभी शिक्षा निदेशालय तो कभी एससीईआरटी पर ज्ञापन सौंपकर बात रख रहे है। विवादित प्रश्नों का रिजर्व ऑर्डर किसी भी दिन न्यायालय से आ सकता है ऐसे में यदि तीसरी काउंसलिंग सी कराकर शिक्षक भर्ती की रिक्त सीट भर जाती है तो एक साल से न्यायालय का चक्कर काट रहे अभ्यर्थियों का क्या होगा । काफी दिनों से कोर्ट में मुकदमा लड़ रहें अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है हम लोग मीडिया एवं न्यूज पेपर के माध्यम से यहां तक उम्मीद है कि न्यायालय का फैसला आने के बाद ही शिक्षक भर्ती के रिक्त पद भरे जाए ।
प्रदेश सरकार पिछले 2 काउंसलिंग बगैर उत्तर कुंजी पर न्यायालय से फैसला आए पदो को भर चुकी है लेकिन अभी भी लगभग 7000 सीटें शिक्षक भर्ती में रिक्त है और न्यायालय से किसी भी दिन फैसला छात्रों के पक्ष में आ सकता है ऐसे में यदि उच्च न्यायालय का फैसला आने के पश्चात प्रदेश सरकार द्वारा थर्ड काउंसलिंग कराई जाए तो एक साल से कोर्ट में मुकदमा लड़ रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ भी न्याय मिल कई बार मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपफर बात रख चुके है [प्रदेश सरकार से छात्रों की बहुत सके।

