जासं, प्रयागराज : डोर-टू-डोर सर्वे ड्यूटी से गायब रहने वाले 74 शिक्षकों का तीन दिन का वेतन रोक दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि 250 शिक्षकों की ड्यूटी मेडिकल मोबाइल की यूनिट की मदद
के लिए लगाई गई है।
22 अप्रैल को उपस्थिति लेने पर 153 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया कुछ शिक्षकों ने स्पष्टीकरण नहीं दिया। कुछ ने दिया तो उनका जवाब संतोषजनक नहीं था। ये शिक्षक 23 अप्रैल 24 अप्रैल को भी अनुपस्थित पाए गए। इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए 74 शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों का तीन दिन का वेतन रोकने की कारंवाई की संस्तुति की गई है।

