Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, April 26, 2021

चुनाव ड्यूटी में न जाने पर 444 कर्मियों के खिलाफ होगा मुकदमा

 जासं, प्रयागराज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीस॑र चरण का मतदन 26 अप्रैल को फतेहपुर में होगा। वहां पर मतदन कराने के लिए प्रयागराज से 1800 कर्मियों को भेजना था। लेकिन इसमें से 444 कर्मचारी नहीं गए तो उनके खिलाफ डीएम ने मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

 

चुनाव ड्यूटी में न जाने पर 444 कर्मियों के खिलाफ होगा मुकदमा



फतेहपुर में चुनाव कराने के लिए मतदन कर्मियों को रविवार को सेंट जोसेफ स्कूल एंड कालेज परिसर में बुलाया गया था। यहां पर 1800 कर्मियों को भेजना था। लेकिन शाम तक 444 कर्मचारी नहीं आए।

इसलिए फतेहपुर के लिए 1356 कर्मचारी ही भेजे गए। इसके अलावा यहां से 57 बसें भी फतेहपुर के लिए भेजी गई हैं। वहां चुनाव कराने के लिए कर्मचारी कम है, इसलिए प्रतापगढ़ से भी 1080 कर्मचारी भेजे गए हैं। आखिरी चरण में 29 अप्रैल

को कौशांबी में चुनाव है। वहां पर भी चुनाव कराने के लिए प्रयागराज से कर्मचारी भेजे जाएंगे।

मतगणना कर्मियों की ट्रेनिंग कल से : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को मई को 23 केंद्रों पर 27 से 29 अप्रैल तक ट्रेनिंग दी जाएगी। मंगलवार से एमएनएनआइटी और एएमए के हॉल में ट्रेनिंग होगी। दोनों सभागारों में है. 10 से 12, दोपहर एक से तीन और शाम को चार से छह बजे तक ट्रेनिंग कराई जाएगी।

चुनाव ड्यूटी में न जाने पर 444 कर्मियों के खिलाफ होगा मुकदमा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link