जासं, प्रयागराज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीस॑र चरण का मतदन 26 अप्रैल को फतेहपुर में होगा। वहां पर मतदन कराने के लिए प्रयागराज से 1800 कर्मियों को भेजना था। लेकिन इसमें से 444 कर्मचारी नहीं गए तो उनके खिलाफ डीएम ने मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
फतेहपुर में चुनाव कराने के लिए मतदन कर्मियों को रविवार को सेंट जोसेफ स्कूल एंड कालेज परिसर में बुलाया गया था। यहां पर 1800 कर्मियों को भेजना था। लेकिन शाम तक 444 कर्मचारी नहीं आए।
इसलिए फतेहपुर के लिए 1356 कर्मचारी ही भेजे गए। इसके अलावा यहां से 57 बसें भी फतेहपुर के लिए भेजी गई हैं। वहां चुनाव कराने के लिए कर्मचारी कम है, इसलिए प्रतापगढ़ से भी 1080 कर्मचारी भेजे गए हैं। आखिरी चरण में 29 अप्रैल
को कौशांबी में चुनाव है। वहां पर भी चुनाव कराने के लिए प्रयागराज से कर्मचारी भेजे जाएंगे।
मतगणना कर्मियों की ट्रेनिंग कल से : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को मई को 23 केंद्रों पर 27 से 29 अप्रैल तक ट्रेनिंग दी जाएगी। मंगलवार से एमएनएनआइटी और एएमए के हॉल में ट्रेनिंग होगी। दोनों सभागारों में है. 10 से 12, दोपहर एक से तीन और शाम को चार से छह बजे तक ट्रेनिंग कराई जाएगी।

