Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, April 26, 2021

चार दिन का नवजात देख चुनाव ड्यूटी काटकर शिक्षामित्र को भेजा घर

 संवाद सहयोगी, अजीतमल (औरैया): पंचायत चुनाव को लेकर कलेजे के टुकड़े को गोद में लेकर ड्यूटी करने पहुंची शिक्षामित्र को देखकर एसडीएम का दिल पसीज गया। उन्होंने ड्यूटी काटकर उसे घर भेज दिया। बिधूना के गांव मटेरा निवासी मोनिका शर्मा पत्नी मनोज शर्मा ग्राम पुरवा गन्ना के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र हैं। 21 अप्रैल को उनका प्रसव हुआ था।

चार दिन का नवजात देख चुनाव ड्यूटी काटकर शिक्षामित्र को भेजा घर



 ब्लाक संसाधन केंद्र पर चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए पति के हाथों आवेदन भिजवाया तो मानव संपद पोर्टल का हवाला देकर वापस कर दिया गया। इसके बाद पोर्टल पर आवेदन किया, लेकिन ड्यूटी नहीं कट सकी। रविवार को जनता महाविद्यालय में वह चुनाव ड्यूटी को लेकर पहुंची। एसडीएम विजेता की नजर पड़ी। उन्होंने पूछा तो दंपती रो पड़े। एसडीएम ने ड्यूटी काटकर घर जाने को कहा। कहा कि ऐसी स्थिति के बाद भी ड्यूटी नहीं काटने वाले सेक्टर मजिस्ट्रेट के

बारे में जानकारी की जा रही है। चुनाव के बाद जांच कराकर कार्रवाई होगी।

चार दिन का नवजात देख चुनाव ड्यूटी काटकर शिक्षामित्र को भेजा घर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link