वाराणसी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीन ब्लॉक के चार गांव के पांच बूथों पर बृहस्पतिवार को दोबारा मतदान होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी तीन ब्लाकों से हुई। परसादपुर, रायपुर, गरथौली, मवैया गांव के पांच बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक पुनर्मतदान होगा।
बड़ागांव, चोलापुर और पिंडरा ब्लॉक से पोलिंग पार्टियों की रवानगी के बाद मजिस्ट्रेटों ने पोलिंग पार्टियों के बूथों पर पहुंचने की सूचना दी। बड़ागांव के बलदेब डिग्री कॉलेज, चोलापुर के आदर्श राष्ट्रीय विद्यालय इंटर कॉलेज, पिंडरा के नारायणी चैलेंजर्स कान्वेंट स्कूल गंगापुर से पोलिंग पार्टियों की रबानगी होगी।
पंचायत के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजाराम वर्मा के अनुसार बड़ागांव ब्लाक के बूथ संख्या 105- प्राथमिक
पाठशाला रायपुर पर सदस्य क्षेत्र पंचायत, ब्लाक चोलापुर के बूथ संख्या 285- प्राथमिक पाठशाला मवैया पर जिला पंचायत सदस्य व बूथ संख्या 65- प्राथमिक पाठशाला गरथौली दक्षिणी छोर पर सदस्य क्षेत्र पंचायत, पिंडरा ब्लाक के बूथ संख्या 310-प्राथमिक विद्यालय परसादपुर-1 व बूथ संख्या 311- प्राथमिक विद्यालय परसादपुर-2 पर जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान होगा। इन बूथों पर गड़बड़ियों के चलते आयोग ने चुनाव निरस्त किया था।

