Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 29, 2021

उप्र शिक्षक महासंघ और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 2 मई को होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना स्थगित करने की मांग की

 लखनऊ। उप्र शिक्षक महासंघ और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 2 मई को होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना स्थगित करने की मांग की है।


एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, विधान परिषद में नेता शिक्षक दल सुरेश कुमार त्रिपाठी और प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा समेत कई नेताओं ने निर्वाचन आयोग को इस संबंध में ज्ञापन भेजा है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक 577 शिक्षकों व कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं, मतदान कराकर लौटे कई कर्मचारी व शिक्षक संक्रमण से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक व कर्मचारियों के प्रति इस प्रकार की संवेदनहीनता शिक्षक व कर्मचारियों को मतगणना कार्य के बहिष्कार के लिए विवश कर रही है। ज्ञापन में शिक्षक महासंघ के संयोजक हेम सिंह पुंडीर के हस्ताक्षर भी हैं।

 

उप्र शिक्षक महासंघ और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 2 मई को होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना स्थगित करने की मांग की




मतगणना के बाबत कोई भी निर्णय लेने के लिए निर्वाचन आयोग ही अधिकृत है। वह जो भी फैसला लेगा, उसका हम पालन करेंगे। राजेंद्र कुमार तिवारी, मुख्य सचिव



यूपी एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी उठाई मांग

लखनऊ। यूपी एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी पंचायत चुनाव की मतगणना को स्थगित करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कौस्तुभ कुमार सिंह ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को इस संबंध में ज्ञापन भेजा है। इसमें कहा गया है कि जिन मतपत्रों की गिनती की जानी है, उन्हें कई लोगों ने छुआ है। इनमें कई लोग संक्रमित भी रहे होंगे। इससे मतगणना में लगे कर्मियों के संक्रमित होने की आशंका है। ब्यूरो

उप्र शिक्षक महासंघ और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 2 मई को होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना स्थगित करने की मांग की Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link