टल सकती हें यूपी बोर्ड की भी परीक्षाएं
लखनऊ प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के चलते आठ मई से होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा भी टल सकती है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्म ने बुधवार को बताया कि परीक्षा की तैयारियों से जुड़े 19 में से 17 अधिकारी संक्रमित हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। इनके स्वस्थ होने के बाद परीक्षा पर निर्णय किया जाएगा। 10वीं की परीक्षाएं 8 से 25 मई तक और 12वीं की 8 से 28 मई तक होनी हैं। ब्यूरो