प्रतापगढ़ में कोरोना का कहर पीठासीन अधिकारी की मोत
प्रतापगढ़। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से पाव पसार रहा है। इसके जद में आने वाले लोगों की जान भी तेजी से जा रही है। 24 घंटे के अंदर पंचायत चुनाव में द्वितीय मतदान एक पीठासीन अधिकारी समेत तीन अधिकारी के रूप में नियुक्त एक
लोगों की जहां मौत हो गई वहीं शिक्षामित्र भी शामिल हैं। बह 192 नए संक्रमित मरीज सामने प्राथमिक विद्यालय सराय आए हैं बुधवार को पहली बार है. हरिनारायण में शिक्षामित्र पद पर जब जिले में एक साथ 192 लोग तैनात था। संक्रमित मिले हैं। इससे स्वास्थ्य. इसके साथ ही देल्हपुर का एक विभाग के साथ ही जिला प्रशासन अधेड़ की भी कोरोना के चलते भी हैरत में पड़ गया है। मौत हो गई। कुंडा की एक महिला जनपद में कोरोना का शिकंजा रायबरेली में अपनी बेटी के घर पर
लगातार कस रहा है। रोडबेज बस रहती थी। मगर कोरोना संक्रमित स्टेशन पर सहारनपुर, दिल्ली, होने के बाद उसकी भी मौत हो लखनऊ से आई बसों के यात्रियों गई। बुधवार को कोरोना का कहर की एंटीजन जांच की गई। इसमें 20 और बढ़ गया। शहर से लेकर गांव लोग संक्रमित पाए गए। जो लोग तक संक्रमण के 192 नए कोरोना से जान गंवाए हैं उनमें मरीज मिले।