पंचायत चुनाव : सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी मतगणना
प्रयागराज। त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए हुए रा की मतगणना की सीसीटीवी कैमरे कौ नजर में होगी। सुरक्षा के अन्य इंतजाम के साथ जिला प्रशासन कोविड प्रोटोकाल के अनुसार तैयारियों में जुट गया है। मतगणना दो मई को सभी 23 ब्लाक में निर्धारित स्थलों पर होगी।डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने शनिवार को मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। मतदान ड्यूटी करने वाले बड़ी संख्या अफसर और कर्मचारी कोबिड पॉजिटिव हो गए हैं। इसे देखते हुए मतगणना स्थल पर कोबिड से बचाव के लिए समुचित इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने मतगणना टेबल से निर्धारित दूरी पर बैरिकेडिंग और लोहे के जाली लगाने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर एनाउंसमेंट की समुचित व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना संबंधी अन्य निर्देश भी दिए। बैठक में शिपू गिरि, एडीएम वित्त एवं राजस्व एमपी सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
मतगणना खत्म होने के बाद ही निकल पाएंगे अभिकर्ता : मतगणना अभिकर्ता के लिए भी गाइड लाइन जारी कर दी गई है। प्रत्येक प्रत्याशी का एक अभिकर्ता होगा। जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी टेबल के अनुसार अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व एमपी सिंह ने बताया कि प्रत्येक अभिकर्ता का पास बनेगा। प्रवेश के बाद मतगणना समाप्ति के बाद ही उन्हें बाहर निकलने की अनुमति होगी।
वहीं,मतगणना के लिए कर्मचारियों को शनिवार को ड्यूटी आबंटित की गई। उन्हें सोमवार से प्रशिक्षण दिया जाएगा। कर्मचारियों की ओर से नाम कटवाने के प्रयास भी शुरू हो गए। शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगा है।

