गोरखपुर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने 20 मई तक कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को बंद रखने के साथ ही पठन-पाठन को भी स्थगित रखने का फैसला किया है।
सचिव बेसिक शिक्षा विभाग का आदेश गोरखपुर के बीएसए कार्यालय पहुंच गया है। शनिवार को बीएसए बीएन सिंह ने भी सभी खंड शिक्षाधिकारियों को आदेश जारी कर कहा है कि 20 मई तक जनपद के समस्त परिषदीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व कस्तूरबा विद्यालय एवं अन्य बोर्ड के विद्यालयों में ऑनलाइन पठन-पाठन स्थगित रहेगा। उन्होंने इसका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।