केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रद्द की गईं दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए शनिवार को अंक निर्धारण नीति की घोषणा की। इसके तहत हर विषय में 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन, जबकि 80 अंक पूरे वर्ष हुईं परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, नतीजों को अंतिम रूप देने के लिए स्कूल प्रबंधन को प्रधानाचार्य के नेतृत्व में आठ सदस्यीय समिति गठित करनी होगी। प्रबंधन को सुनिश्चित करना होगा कि उसकी तरफ से दिए गए अंक दसवीं की पिछली बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल के प्रदर्शन के अनुरूप हों।