48 सहायक अध्यापक एक अप्रैल से नहीं करेंगे प्रभारी का कार्य
हरदोई। जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात 48 सहायक अध्यापकों ने एक अप्रैल से प्रभारी के पद पर कार्य न करने की घोषणा की है। सभी 48 सहायक अध्यापकों ने इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप से अवगत भी करा दिया।
पिछले कई वर्ष से परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पर रोक लगी हुई है। इस दौरान बड़ी संख्या में परिषदीय विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापकों की सेवानिवृत्ति भी हो चुकी है। ऐसे में सहायक अध्यापकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाकर व्यवस्था चलाई जा रही है। गुरुवार शाम जनपद के अलग अलग प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 48 सहायक अध्यापकों ने एक अप्रैल से प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्य करने से इनकार कर दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव को दिए गए लिखित पत्र में इन प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने कहा है कि प्रभारी का पद होने के नाते शिक्षण कार्य के अतिरिक्त भी कई कार्य करने पड़ रहे हैं। इन लोगों का दावा है कि इसके चलते शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। हालांकि पूरे मामले में यह बात सामने आई है कि पदोन्नति न होने से सहायक अध्यापकों में नाराजगी है। ज्ञापन देने वालों में अवनीश यादव, मनोज कुमार कुशवाहा, अनुराग सिंह, पंकज यादव, अभिमन्यु पाल, रविकांत त्रिपाठी, अतुल कुमार वर्मा, सुरजीत कुमार, रजनीश त्रिपाठी, तरुण गोस्वामी, नीरज भारद्वाज आदि शामिल हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि उन्हें लिखित में सूचना मिली है। सहायक अध्यापक पदोन्नति की मांग कर रहे हैं। शासन स्तर से इस पर रोक है और यह नीतिगत मामला है। इसको लेकर शासन से जो भी निर्देश होंगे उन्हें जनपद में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सहायक अध्यापकों से बातचीत कर उन्हें समझाया जाएगा।

