लखनऊ । उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक से अनुदेशकों की समस्या का जल्द निराकरण करने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु वर्मा ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जिले के अंदर दूर के ब्लॉकों में तैनात अनुदेशकों के विद्यालय परिवर्तन का आदेश दो साल पहले दिया था। लेकिन अभी तक अनुदेशकों का स्थानांतरण नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि अनुदेशक महज सात हजार रुपये मानदेय में दूरस्थ स्थानों में कार्यरत हैं। कई दुर्घटना का भी शिकार हो चुके है। उन्होंने बताया कि कुछ जिलों को छोड़ अधिकांश जिलों के अनुदेशकों को समय पर मानदेय नहीं मिलता है। जिससे उनको अपने घर का खर्च चलाने में काफी परेशानी होती है। एसोसिएशन ने इन समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग की है।

