Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, July 3, 2021

10 हजार से ज्यादा स्कूलों की जीआईएस मैपिंग नहीं

 लखनऊ। प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा स्कूलों की जीआईएस मैपिंग नहीं हो पाई है। जिन स्कूलों की जीआईएस मैपिंग 10 जुलाई तक नहीं हो पाएगी, उनसे संबंधित इंचार्जो का जुलाई का वेतन जारी नहीं किया जाएगा। गुरुवार को महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है।

10 हजार से ज्यादा स्कूलों की जीआईएस मैपिंग नहीं


उन्होंने कहा है कि 10668 स्कूलों की जीआईएस मैपिंग नहीं हो पाई है जबकि यह काम पिछले एक साल से चल रहा है। 2021-22 की पीएबी की बैठक में केन्द्र सरकार ने जीआईएस मैपिंग पूरा न होने पर ऐतराज जताया है। इसे तुरंत पूरा किया जाएगा। जी आईएस मैपिंग सरकार की प्राथमिकता पर है। इससे ही रियल टाइम डाटा लिया जा रहा है। ऑपरेशन कायाकल्प से लेकर शिक्षकों की हाजिरी तक होनी है। बिना जीआईएस मैपिंग के प्रमाणीकरण होना मुश्किल है। इसी तरह स्कूलों की मैपिंग होने से आगे की रणनीति बनाना आसान हो जाता है। यू डायस पर सभी स्कूलों की जीआईएस मैपिंग अनिवार्य है। मैपिंग पूरी न होने पर संबंधित डीसी, एम आईएस का जुलाई महीने का वेतन रोका जाएगा।

10 हजार से ज्यादा स्कूलों की जीआईएस मैपिंग नहीं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link