Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 18, 2021

प्रदेशभर में 199 खंड शिक्षाधिकारियों का तबादला

 बेसिक शिक्षा विभाग में शनिवार को 199 खंड शिक्षाधिकारियों के तबादले किए गए। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप ने आदेश जारी किया। सालों से एक जिले और मंडल में डटे अधिकारियों को दूसरे जिले और मंडल में भेजा गया है। 

प्रदेशभर में 199 खंड शिक्षाधिकारियों का तबादला

तबादले को लेकर काफी खींचतान मची थी। निवर्तमान अपर शिक्षा निदेशक बेसिक सरिता तिवारी को पहले 15 जुलाई को राज्य परियोजना कार्यालय में ट्रांसफर कर उनके स्थान पर ललिता प्रदीप को तैनाती दी गई। उसके बाद ललिता प्रदीप के माध्यम से 15 जुलाई की ही तारीख में खंड शिक्षाधिकारियों के तबादले किए गए। अकेले प्रयागराज से 13 अधिकारियों का स्थानान्तरण हुआ है।


प्रयागराज से अनिल कुमार सिंह वाराणसी, राममूर्ति यादव व सीताराम सिंह यादव को गाजीपुर, सुमन केसरवानी भदोही, रामचन्द्र यादव रायबरेली, प्रीति सिंह वाराणसी, वेद प्रकाश यादव अम्बेडकरनगर, संतोष कुमार यादव व शिव कुमार यादव अमेठी और किरन पांडेय को वाराणसी भेजा गया है। 

हरिश्चन्द्र गिरि को एडी बेसिक कार्यालय में उप निरीक्षक उर्दू के पद पर तैनाती दी गई है। राजेश यादव, ओमप्रकाश मिश्रा, रमेश कुमार सिंह, किरण यादव, कैलाश सिंह, कैलाश प्रसाद शुक्ला, धर्मेन्द्र कुमार मौर्य, राकेश कुमार यादव, प्रभाशंकर पांडेय, राकेश कुमार यादव को प्रयागराज में तैनाती मिली है।


👉BEO Transfer list : खण्ड शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची यहाँ देखें

प्रदेशभर में 199 खंड शिक्षाधिकारियों का तबादला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link