लखनऊ। राजधानी में स्कूल खुलने की संभावना बढ़ती जा रही है। जहां निजी स्कूलों का संगठन स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव सरकार को दे चुका है तो 40 प्रतिशत से ज्यादा अभिभावकों ने यूपी बोर्ड के स्कूल खोलने की सहमति दे दी है। निजी स्कूलों में यह प्रतिशत 50 से अधिक है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रोफार्मा भेजकर कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के लिए स्कूल खोलने की सहमति मांगी थी 40 फीसदी ने बच्चों की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने की सहमति दी है। तमाम अभिभावक ऐसे हैं, जो स्मार्ट फोन न होने से यूपी बोर्ड के स्कूलों से जुड़े नहीं हैं
स्कूलों की मानें तो ऐसे अभिभावकों की सहमति और ज्यादा होगी, क्योंकि उनके बच्चों की पढ़ाई ज्यादा प्रभावित है। जुबिली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि 40 फीसदी की स्कूल खोलने पर सहमति है। अमीनाबाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य साहब लाल मिश्रा, जीजीआईसी सरोसा भरोसा की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. वंदना तिवारी ने कहा, 80 फीसदी अभिभावक सहमत हैं। अवध कॉलेजिएट के प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने बताया कि 40 प्रतिशत ने सहमति दे दी है। पॉयनियर की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह ने बताया कि 40 ने फीसदी अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं।

