Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 25, 2021

68500 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की मांग को लेकर निदेशालय पर अनशन शुरू

 परिषदीय विद्यालयों के लिए 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में परीक्षा पास करने के बाद भी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति नहीं मिल सकी है। नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर अनशन शुरू कर दिया है। 

68500 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की मांग को लेकर निदेशालय पर अनशन शुरू


इन अभ्यर्थियों का कहना है कि नियुक्ति होने तक उनका अनशन जारी रहेगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए 18 सितंबर 2020 को हाईकोर्ट ने खाली सीटों पर नियुक्ति देने का निर्देश दिया था। कोर्ट के आदेश के 10 महीने बीत जाने के बाद भी इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल सकी है।





कोर्ट की ओर से नरेंद्र कुमार चतुर्वेदी एवं अन्य की याचिकाओं के निस्तारण के दौरान खाली सीटों पर चार सप्ताह में नियुक्ति देने का आदेश दिया था। बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यशैली के चलते नरेंद्र कुमार चतुर्वेदी एवं अन्य तथा संबंधित सभी याचिकाओं के अधीन उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक परिषद कार्यालय की ओर से इन अभ्यर्थियों को कोई आश्वासन नहीं मिला है।



 इन अभ्यर्थियों ने इससे पूर्व में 14 अक्तूबर 2020 को बेसिक शिक्षा परिषद के तत्कालीन उप सचिव को ज्ञापन देकर नियुक्ति की मांग की थी। इसके बाद से यह अभ्यर्थी लगातार सरकार से नियुक्ति की गुहार लगा रहे हैं। धरना एवं अनशन करने वालों में शोभित सिंह, आरती सिंह, अंजना त्रिपाठी, समरजीत राव, दीपक मौर्य, अनिल वर्मा, गोपाल यादव, अभिलाष सैनी, शिव मोहन मौजूद रहे।

68500 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की मांग को लेकर निदेशालय पर अनशन शुरू Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link