वाराणसी। एक ओर जहां जिले में प्रदेश का पहला मॉडल स्कूल मच्छोदरी में बनकर तैयार है। वहीं अन्य स्कूलों को भी उसके समान करने की योजना है। इस कार्य में जिले के जनप्रतिनिधि भी भूमिका निभा रहे हैं। शुक्रवार को शिक्षक भर्ती कार्यक्रम में विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव व विधायक रोहनिया सुरेंद्र सिंह इसके लिए आए। परिषदीय विद्यालयों को संवारने के लिए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शहर के बड़े उद्यमी और व्यापारियों संग बैठक करेंगे।
कंपोजिट विद्यालय महमूरगंज अब क्षेत्र के मॉडल स्कूल के रूप में विकसित होगा। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विद्यालय को तीन करोड़ रुपये से संवारने के लिए स्वीकृति दी है। इसके तहत जर्जर भवन को ध्वस्त कर नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। रंग-रोगन कर उसे आकर्षक बनाया जाएगा। नई बिल्डिंग में मॉडल कक्षाएं बनाई जाएंगी। हाईटेक उपकरण के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं से लैस किया जाएगा। विधायक ने शहर के बड़े उद्यमियों व व्यापारियों से एक-एक परिषदीय विद्यालय को गोद करने की अपील की है।

